बड़ी खबर-तत्कालीन कार्यवाहक सरपंच के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही-इतने लाख रूपये वसूली हेतु प्रकरण दर्ज…
आरंग।ग्राम पंचायत ओड़का के तत्कालीन कार्यवाहक सरपंच जयकुमार डहरिया के विरूध्द विभिन्न अनियमितताओ के चलते कुल 782350/- (अक्षरी सात लाख बियासी हजार तीन सी पचास रूपये) की राशि वसुली योग्य पायी गई है।जनपद पंचायत आरंग के CEO कुमार सिंह लहरे ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत् प्रकरण आवश्यक कार्यवाही हेतू SDM आरंग को भेज कर तत्कालीन कार्यवाहक सरपंच जयकुमार डहरिया ग्राम पंचायत ओडका के विरुध्द धारा 92 के तहत् वसूली प्रकरण दर्ज करने की अनुसंशा की गई है। विक्रम परमार निवासी ग्राम ओड़का के आवेदन पर जनपद पंचायत आरंग द्वारा 03 सदस्यीय जांच दल आदेश कमांक/1062/शि.शा./ज.पं. / 2024-25 आरंग दिनांक 30.09.2024 को गठित किया गया था जिसके जाँच प्रतिवेदन के आधार पर तथा छग पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत उक्त कार्यवाही की अनुसंशा की गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग