बड़ी खबर-ढाबे में अज्ञात युवक की हत्या-आरोपी मिस्त्री को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-53 पर स्थित लवली ढाबा के स्टाफ क्वार्टर में मंगलवार शाम एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के माथे चोट के निशान के देखते हुए हत्या वारदात के मद्देनज़र FSL टीम को बुला कर कार्यवाही में जुटी हुई है।आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि ढाबा 02 दिन से बंद है। बंद ढाबा मे उपस्थित एकमात्र मिस्त्री चुनु टंडन पिता केशव टण्डन 35 वर्ष निवासी भाटापारा तुमगाँव जिला महासमुन्द क़ो संदेह के आधार पर हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। उसने बताया कि वह जब ढाबा मे आया तो अज्ञात व्यक्ति ढाबा के पीछे स्टाफ क्वार्टर में था। जिसे वहाँ से जाने की बात पर उसका विवाद हुआ और चुन्नू टण्डन ने लकड़ी के बत्ते से उसके सिर पर वारकर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 साल बताई जा रही है।वह किसी ट्रक का हेल्पर लग रहा है जो रुकने के लिये जगह ढूँढ रहा था। अज्ञात मृतक की पहचान हेतु पुलिस पतासाजी कर रही है। मामले में पुलिस हत्या का प्रकरण के तहत कार्रवाई कर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
विनोद गुप्ता-आरंग


