बड़ी खबर-ट्रक ड्राइवरो से मोबाइल और नगदी चोरी करने वाला पकड़ाया

आरंग। 19 जून को सुबह करीब 9 बजे आरंग के आगे कलई के तालाब के पास ट्रक को खड़ी कर नहा रहे दो ट्रक ड्राइवरो के कपड़ों में रखे मोबाइल फोन एवं नगदी रकम चोरी करने वाले अपराधी को पकड़ने आरंग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि आरोपी हेमंत राव जाधव द्वारा चोरी गई मोबाईल ओप्पो कंपनी को रायपुर तेलीबांधा तालाब के पास बिक्री करने घुमते पाये जाने पर पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ किया जिस पर आरोपी ने दिनांक 19.06.2025 को आंरग कलई तालाब के पास चोरी करना स्वीकार किया जिससे मोबाईल ओप्पो कंपनी को जप्त किया गया तथा आरोपी हेमंत राव जाधव पिता प्रहलाद जाधव उम्र 48 वर्ष सा0 सुमित लेड स्केप सेमरिया म0नं0 112 थाना विधानसभा जिला रायपुर को दिनांक 07.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय आंरग पेश कर केन्द्रिय जेल रायपुर भेजा गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग


