बड़ी खबर-चोरों से अब मंदिर भी नही रहा सुरक्षित-मंदिर से दान पेटी ले उड़े चोर-खाली दान पेटी बरामद..

आरंग। आरंग के दुर्गा विहार कालोनी में स्थित श्री केदारेश्वर महादेव का मंदिर के दान पेटी के चोरी का मामला सामने आया है।पुलिस ने कालोनी वासी देवानंद चंद्राकर की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि दुर्गा विहार कालोनी में श्री केदारेश्वर महादेव का मंदिर है जिसमें दानपेटी रखा हुआ है जिसमे कालोनी एवं आसपास के लोग दानपेटी में स्वेच्छा से दान डालते है। कल 18 अप्रेल को रात्रि 08.30 बजे मंदिर के मेन गेट एवं दानपेटी में ताला बंद कर घर चले गये थे। आज 19 अप्रेल को सुबह 05.00 बजे पूजा करने मंदिर गई सतीबाई चंद्राकर ने मार्निंग वाक के दौरान आकर बताई कि मंदिर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और दानपेटी नही है। उक्त सुचना पर मंदिर जाकर देखने पर मंदिर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला। दानपेटी को ढूंढते बाहर निकले तो मंदिर के पीछे तालाब के पार में पडा था। ताला टूटा था दानपेटी में रखे नगदी रकम करीबन 17000 रूपये नहीं था। कोई अज्ञात चोर मंदिर के मेन गेट का ताला तोडकर मंदिर अंदर प्रवेश कर दान पेटी में रखे रकम को चोरी कर लिया तथा पेटी को मंदिर के पीछे फेक दिया था। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग


