Blog

बड़ी खबर-ग्रीष्म कालीन अवकाश में अचानक समर कैम्प लगाये जाने के आदेश पर इन्होंने जताई नाराजगी-की ये मांग

बड़ी खबर-ग्रीष्म कालीन अवकाश में अचानक समर कैम्प लगाये जाने के आदेश पर इन्होंने जताई नाराजगी-की ये मांग

आरंग।छत्तीसगढ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही एक मई से सोलह जून तक विद्यालयों मे ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया गया है वहीं अब दूसरी ओर 13/05/2024 को एक नया आदेश जारी कर विद्यालयों मे विद्यार्थियों के लिए समर केंप का आयोजन करने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया गया है।छत्तीसगढ कर्म.अधि. फेडरेशन आरंग ने उक्त निर्देश पर नाराजगी दिखाते हुए आगामी समय मे पूर्व तैयारी के साथ ऐसे केंप का आयोजन कराने की मांग की है।उन्होंने बताया कि बिना किसी पूर्व तैयारी के समर केंप का आयोजन करने में शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एक ओर भीषण गर्मी के चलते बच्चे विद्यालय नही आ रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं मे कुलर आदि की व्यवस्था नही होने से शिक्षकों को भीषण गर्मी व पेयजल की समस्या से जुझना पड़ रहा है ऐसे मे शिक्षक समुदाय शासन के आदेश से परेशान हैं। हालाकि डी पी आई द्वारा जारी आदेश में समर केंप को स्वैच्छिक रखा गया है लेकिन निचले स्तर पर उक्त आदेश को अतिक्रमित करते हुए डी ई ओ और बी ई ओ द्वारा अनिवार्य रूप से समर केंप लगाने हेतु प्राचार्यो व संस्था प्रमुखों को बाध्य किया जा रहा है। जो कि उचित नही है।छत्तीसगढ कर्म.अधि. फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा,सहसंयोजक टेपेन्द्र बैस, महासचिव संतलाल साहू,महिला प्रकोष्ठअध्यक्ष मल्लेश्वरी शुक्ला ,छत्तीसगढ शिक्षक संघ संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा,रेखराम ध्रुव, धनेश कुमार बघेल, रामकुमार सिन्हा,अरविन्द वैष्णव, केशव कुमार डहरिया,भूखन चंद्राकर, भीखम देवांगन, विनोद चंद्राकर, शैलेन्द्र शुक्ला,जी आर टंडन, डी के राहंगडाले आदि इस पर तत्काल रोक लगाते हुए आगामी समय मे पूर्व तैयारी के साथ ऐसे केंप का आयोजन कराने की मांग की है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button