बड़ी खबर-ग्राम पारागांव के पास 02 ट्रकों में जबरदस्त टक्कर से लगी भीषण आग-ड्राइवर की जल कर मौत

आरंग। आरंग महासमुन्द मार्ग में निसदा मोड़ के पहले 02 ट्रकों में टक्कर हो जाने से भीषण आग लग गई जिसमें एक ड्राइवर की जल कर मौत हो गई है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि घटना आज सुबह लगभग 4.30 से 05 बजे की है। रायपुर की और जा रही जिप्सम भरी हुई ट्रक क्र, CG 08 AS 5190 खड़ी हुई थी।तभी महासमुन्द की और से ही तेज रप्तार से आ रही कोयले से भरी ट्रक क्र PB10 GK 7738 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।

टक्कर इतना जबरदस्त था कि कोयले से भरी ट्रक में आग लग गयी। जिसमे ड्राइवर की जल कर मौत हो गई वही दोनों ट्रक जल कर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलते आरंग पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई थी।
विनोद गुप्ता-आरंग


