बड़ी खबर- ग्राम कुकरा के पास फूटे लाखौली मुख्य नहर का किया गया मरम्मत-कार्य जारी

आरंग।लखौली मुख्य नहर में लबालब भरे पानी के बीच ग्राम कुकरा के पास नहर के फुट जाने की खबर के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सिचाई विभाग के अमला द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बोरीयो और मुरम द्वारा गाँव की और आ रहे पानी को रोक दिया गया है। अस्थाई मरम्मत होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जिला कलेक्टर डॉ गौरव सिंह तथा आरंग SDM श्रीमती अभिलाषा पैकरा भी मौके पर पहुच कर मरम्मत कार्य का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपको बता दे की गंगाधर खार में ग्राम कुकरा के प्रथम गेट के पास नहर फूटने से पूरा पानी खेतो में प्रवेश कर रहा है जिससे गाँव में अफ़रा तफ़री का माहोल बन गया था। जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर द्वारा नहर फूटे जाने की खबर उच्च अधिकारियो को मिलते ही वे सक्रीय हो गए और एरिगेशन विभाग के अमला को तत्काल पहुचने के निर्देश दिए गए थे ताकि जल्द से जल्द स्थिति को क़ाबू में लाया जा सके।अचानक पानी आने से जहाँ फसल खराब होने की आशंका व्यक्त की जा रही है वही गाँवों में पानी घुस जाने से जनजीवन भी प्रभावित हो सकता था। फ़िलहाल मरम्मत हो जाने से अधिकारी एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।फ़िलहाल मरम्मत कार्य जारी है।
विनोद गुप्ता-आरंग


