Blog

बड़ी खबर-गैस एजेंसी के कर्मचारी ने किया आत्महत्या-सुसाइड नोट बरामद-संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर…

बड़ी खबर-गैस एजेंसी के कर्मचारी ने किया आत्महत्या-सुसाइड नोट बरामद-संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर…

आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम कलई में 53 वर्षीय ध्रुव कुमार (परस) लोधी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है। मृतक आरंग की गिरिजा इंडेन गैस एजेंसी में काम करता था। गांव के सरपंच की सूचना पर आरंग पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। आपको बता दें कि ध्रुव कुमार दिन के वक्त ऑफिस का कार्य करता था तथा रात के समय वह ग्राम कलई स्थित गैस गोदाम में चौकीदारी करता तथा वही सोता था। पुलिस द्वारा बरामद सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है–“मैं आरंग के कुछ लोगों से बहुत परेशान था। वे मुझे लगातार तंग करते थे, जिससे हताश होकर आत्महत्या कर रहा हूं।” इस नोट के आधार पर पुलिस सक्रीय हो गई है और कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान भी किये जाने की खबर मिल रही है।आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है और मृतक की कॉल डिटेल्स खंगाल कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button