बड़ी खबर-कश्मीर में हुए कायराना हरकत के खिलाफ आक्रोश-आज आरंग में यहां फुँका जायेगा आतंकवाद का पुतला….

आरंग। कश्मीर में हुए आतंकवादी घटना की निंदा करते हुए शिवसेना द्वारा आज बस स्टैंड आरंग में शाम 05 आतंकवाद का पुतला दहन करआक्रोश व्यक्त किया जायेगा। शिवसेना प्रमुख राकेश शर्मा उक्त जानकारी देते हुए कहा कि जिस तरह धर्म पूछ कर गोलियां चलाई जा रही थी इसकी कड़ी निन्दा की जाए कम है। इस घटना से देश के सभी हिंदुओं को एक साथ कड़े शब्दो और अमानवीय कृत्य का खुलकर विरोध करना चाहिए। शिवसेना ने आतंकवादी हमले में जिन-जिन ने अपनी जान गवाई है उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।इस अवसर पर राकेश शर्मा , केशव वैष्णव, राज दुबे, रिंकु यादव, व्यास सोनकर, टेकु देवांगन, रूपेश धीवर, रेखराज अग्रवाल, महेंद्र लोधी, बादल निषाद , विराज लोधी, जीतू निषाद सहित बड़ी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


