बड़ी खबर-कलेक्टर ने किया मनरेगा के तहत किये जा रहे तालाब गहरीकरण एवं तालाब पार निर्माण कार्य का निरीक्षण…

आरंग।शासन के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का आवलोकन करने रायपुर कलेक्टर आज आरंग विकासखंड के दौरे पर है। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह आज आरंग के ग्राम परसकोल में मनरेगा योजनांतर्गत अमृत सरोवर में किये जा रहे तालाब गहरीकरण एवं तालाब पार निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कार्यरत मजदूरो द्वारा बेहद सुंदर तालाब निर्माण को देखकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की। उन्होंने काम में लगे मजदूरों से चर्चा की तथा उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर ज़िला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला, मनरेगा सीईओ श्रीमती रोशनी तिवारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

