Blog

बड़ी खबर-आरंग BEO ने इन स्कुलो का किया आकस्मिक निरीक्षण-दिए ये निर्देश…

बड़ी खबर-आरंग BEO ने इन स्कुलो का किया आकस्मिक निरीक्षण-दिए ये निर्देश…

आरंग। विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा ने शिक्षा के गुणवत्ता के मद्देनजर लगातार स्कुलो का निरीक्षण कर रहे है साथ ही आवश्यक निर्देश भी दे रहे है। इसी क्रम में कल शनिवार को शासकीय प्राथमिक बहनाकाडी स्कूल, शासकीय प्राथमिक शाला कुकरा एवं प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक मंदिर हसौद शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बड़ी सहजता से बात की एवं विशेष तौर पर देखा कि बच्चे समझ के साथ पढ़ाई कर पा रहे हैं या नहीं उन्होंने गणितीय पहेली, पहाड़ा, भाषा ज्ञान आदि के साथ उनके इमेजिनेशन को भी जानने की कोशिश की, उन्होंने प्रधान पाठक एवं शिक्षकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि गतिविधि आधारित शिक्षण प्रभावशाली होता है तथा प्रत्येक शिक्षक अपने बच्चों के स्तर से परिचित होता है यदि एफएलएम प्रशिक्षण से शिक्षक चुनौती लेना सीख जाए तो बड़े ही सफल परिणाम देखने को मिलते हैं उन्होंने इस अवसर पर भवन की स्थिति मध्यान भोजन मीनू, गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति आदि पर भी शिक्षकों के साथ बैठकर सकारात्मक चर्चा की तथा इस बात पर सहमत हुए की प्रिंट रिच वातावरण होने से बच्चे के स्कूल में जुड़ाव होने में मदद मिलती है इस दौरान उन्होंने अपने अनुभवों से शिक्षण सफलता के कई टिप्स भी दिए तथा संबधित संकुल समन्वयको को भी आवश्यक निर्देश दिए।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button