Blog

बड़ी खबर-आरंग विधानसभा में कटेंगे इतने हजार मतदाताओं के नाम-दस्तावेज सत्यापन हेतु कई मतदाताओं को नोटिस देने की भी तैयारी…

बड़ी खबर-आरंग विधानसभा में कटेंगे इतने हजार मतदाताओं के नाम-दस्तावेज सत्यापन हेतु कई मतदाताओं को नोटिस देने की भी तैयारी…

आरंग।आरंग विधानसभा क्षेत्र में मतदाता विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम कमोवेश पूरा हो गया है। सूची से नाम काटने के लिए करीब 39872 मतदाता चिह्नित किए गए हैं। इसमें मृतक, शिफ्टेड और डुप्लीकेट आदि मतदाता शामिल हैं।आंकड़े पर गौर किया जाए तो आरंग विधानसभा क्षेत्र में मृतक मतदाता 12905, अनुपस्थित मतदाता 6337, स्थानांतरण मतदाता 17359, तथा अन्य में 3271 मतदाता सम्मलित है। इस प्रकार कुल 39872 मतदाताओ के नाम काटने हेतु चिन्हांकित हुआ है। SDM श्रीमती अभिलाषा पैकरा ने बताया कि आरंग विधानसभा क्षेत्र में कुल 249024 मतदाता है जिसमे शेल्फ केटेगरी ए के अंतर्गत 73191 मतदाता, प्रोगनी केटेगरी बी के अंतर्गत 127660 मतदाता तथा नो मैपिंग केटेगरी सी के अंतर्गत 8156 मतदाताओं के गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन किया गया है। इस प्रकार कुल 209007 मतदाताओं के गणना प्रपत्र का डिजिटाइजेशन किया जा चूका है। यह कुल मतदाता का 83.93 प्रतिशत है।उन्होंने बताया कि केटेगरी सी के अंतर्गत 8156 मतदाताओं को नोटिस देकर उनके दस्तावेज और प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी शीध्र आरम्भ हो जायेगी। उसके लिए आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराया जायेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button