बड़ी खबर-आरंग में विधायक कार्यलय का हुआ उद्घाटन-अब हर सप्ताह इस दिन लगेगा जनदर्शन….

आरंग।आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के स्थानीय कार्यालय का शुभारम्भ आज नेता जी चौक आरंग में किया गया। विधायक कार्यालय का उद्घाटन उनके पिता राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब एवं माता जी ने पूजा अर्चना कर किया। कार्यालय उद्घाटन के बाद विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि अब हर बुधवार को यहां जनदर्शन लगाया जाएगा जिसमें क्षेत्रवासीयो की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा.. साथ ही उन्होंने कहा कि यह आम लोगों के लिए पहुंच का सीधा माध्यम रहेगा और यह उनका ही कार्यालय है यहां पर क्षेत्र के लोग अपनी समस्या को बता सकते हैं। कार्यालय में हमेशा उनकी समस्या सुनने के लिए प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

इस अवसर पर आरंग सीएमओ होरी सिंह ठाकुर नपा के कर्मचारी गण बीजेपी आरंग मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तंबोली, के के भारद्वाज, संदीप जैन, शंकर जलक्षत्री, देवराज जांगड़े, डुमेन्द्र साहू, विनोद साहू, दिलीप जलक्षत्री, तुलाराम साहू, राजेंद्र चंद्राकर, वेदप्रकाश देवांगन, सूरज शर्मा, शंकर लाल सोनवानी अशोक चंद्राकर सहित बीजेपी के जनप्रतिनिधि गण एवं कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में मौजूद रहें। कार्यालय उद्घाटन के शुभ अवसर पर गुरु बालदास साहेब का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। विधायक कार्यालय खुल जाने से क्षेत्र के लोगों को अपने विधायक से मिलने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा कार्यालय में उनके क्षेत्र के संबंध कार्यों के लिए लोगों से मिलने और उनकी समस्या दूर करने विधायक गुरु साहेब उपस्थित रहेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग