बड़ी खबर-आरंग में भी लगना शुरू हुआ स्मार्ट मीटर-कब से शुरू होगा प्री पेड सिस्टम-पढ़िए अपडेट
आरंग।प्रीपेड व्यवस्था कब से लागू होगी भले ही इसकी घोषणा नही हुई है परन्तु नगर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है।शहर के कई इलाकों में पुराने मीटरों को बदलने का काम तेजी से चल रहा है। आरंग में पहले लॉट में 233 स्मार्ट मीटर लगाने का काम अंतिम चरण में है। विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़िलहाल स्मार्ट मीटर की रीडिंग और बिलिंग वर्तमान सिस्टम से होगा। मोबाइल फोन या डीटीएच कनेक्शन की तरह बिजली मीटर के रिचार्ज अर्थात प्री पेड सिस्टम के लिए उपभोक्ताओं को अभी इंतजार करना होगा।मीटर शिफ्टिंग कर रहे कर्मचारियो ने खबर छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए बताया कि पुराने मीटर और नए मीटर की रिडिंग में फर्क नहीं रहेगा फिर भी अगले माह असल इन मीटरों की रीडिंग के बाद ही यह साफ़ हो पायेगा की बिजली बिल में क्या कोई फर्क पड़ता है और इसी का इंतजार नये मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं को है।नये विद्युत उपभक्ताओ के आवेदन पर भी अब नए स्मार्ट मीटर विभाग द्वारा लगाया जा रहा है साथ ही बिगड़े हुए मीटर के बदले भी स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग