Blog

बड़ी खबर-आरंग में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज की मांग को लेकर बाजार समिति फिर हुआ सक्रिय-सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर रखी ये मांग…

बड़ी खबर-आरंग में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज की मांग को लेकर बाजार समिति फिर हुआ सक्रिय-सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर रखी ये मांग…

आरंग।बाजार समिति आरंग ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंप कर आरंग महानदी रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज एवं टिकट आरक्षण केन्द्र खुलवाने की मांग की है। बाजार समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन के नेतृत्व में बाजार समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल से उनके निवास पर मुलाकात कर अपनी बात रखते हुए बताया कि आरंग नगर मे यात्री परिवहन हेतु सड़क एवं रेल मार्ग स्थापित है परंतु आरंग से होकर गुजरने वाली किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज नहीं है।आरंग नगर पुरे विधानसभा का मुख्यालय है एवं मंदिर देवालय की एक धार्मिक नगरी भी है जिसे पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा आपके द्वारा की जा चुकी है।तथा आरंग विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या लगभग पांच लाख है जो अपने आवागमन हेतु रेल परिवहन पर निर्भर है एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज आरंग नगर मे न होने की वजह से जिन्हे अपनी ट्रेन पकड़ने हेतु महसमुंद या रायपुर जाना पड़ता है जिससे लोगो को घोर कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है।बाजार समिति आरंग ने सांसद से आग्रह किया है कि आरंग नगर मे टिकट आरक्षण केन्द्र एवं आरंग महानदी रेलवे स्टेशन में 03 एक्सप्रेस ट्रेन 1. कोरबा विशाखापट्टनम एक्प्रेस (लिंक एक्सप्रेस) 2. दुर्ग पुरी इंटरसिटी 3. हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम (समता एक्सप्रेस) का स्टापेज प्रदान करवा कर नगर वासियो को बड़ी सौगात प्रदान करे। प्रतिनिधि मंडल में दिलीप चंद्राकर, राकेश गुप्ता, दिनेश चंद्राकर, शरद गुप्ता शामिल थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button