बड़ी खबर-आरंग जनपद की सामान्य सभा की प्रथम बैठक में शामिल हुए विधायक गण-इस विभाग के कार्यो को लेकर सदस्यों में दिखी नाराजगी…

आरंग। जनपद पंचायत आरंग के सामान्य सभा की प्रथम बैठक आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब तथा अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू की उपस्थिति में जनपद के सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ। विधायको ने अपने संबोधन में सभी जनप्रतिनिधियों को नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।बैठक यु तो सभी विभागों की क्रम वार समीक्षा की गई। परंतु सबसे ज्यादा नाराजगी तथा असंतोष पीएचई विभाग में देखने को मिला। जल जीवन मिशन को लेकर सबसे ज्यादा शिकायत सामने आई। पेयजल समस्या को लेकर जनपद सदस्यों की गंभीरता को देखते हुए विधायको ने विभाग को कड़े निर्देश भी दिए। इसके अलावा स्वास्थ, कृषि, महिला बाल विकास, पशु पालन, खाद्य, सहकारिता , राजस्व विभागों के कामो की भी समीक्षा की गई।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई ताकि अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल सके।

बैठक में जनपद पंचायत आरंग में CEO कुमार सिंह लहरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


