बड़ी खबर-आरंग के ज्वेलर्स दुकान में हुये चोरी में शामिल 03 चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार-चोरी हुआ समान भी हुआ जप्त
आरंग। आरंग के एक ज्वेलर्स में ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। आरंग।थाना प्रभारी राजेश सिंह ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 02 जुलाई.2024 को प्रार्थी हेमंत सोनी ने आंरग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आंरग कालेज गेट के सामने हेमंत ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। दिनांक 01.07.2024 को ज्वेलर्स दुकान में प्रार्थी के पिताजी थे जो रात्रि करीब 07.10 बजे ज्वेलर्स दुकान में लगे शटर को ताला लगाकर एवं कांच में लॉक कर बंद कर घर चले गये थे, रात्रि करीब 02.30 बजे सूचना मिला कि ज्वेलर्स दुकान में चोरी हो गया है, तब दुकान आकर देखे व सामान का मिलान करने पर पता चला कि 20 जोड़ी चांदी का बिछिया किमती करीब 10,000 रू0, सोने के रंग जैसा आर्टिफिशियल जेवर 05 नग हार, 05 नग चोकर, 05 जोड़ी टाप्स किमती करीब 10000 रू0 तौल कांटा किमती करीब 1000 रू0 02 नग बिल बुक जुमला किमती 21000 रू0 का नही था, जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्र0 446/2024 धारा 331(2), 305(क), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी का पतासाजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एवं नगर पुलिस अधीक्षक माना रायपुर के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश सिंह के हमराह में प्रआर 1367 हरनारायण साहू द्वारा किया जा रहा था। आज दिनांक 06. जुलाई 2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि तीन व्यक्ति आरंग अटल विहार कालोनी के खण्डहर मकान में सोने चांदी के जेवर को बंटवारा कर रहे है, बताने पर हमराह स्टॉफ एवं गवाहो को साथ लेकर घेराबंदी कर तीन लोगो को पकड़े नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. रवि कोसले पिता लूर दास कोसले उम्र 26 साल साकिन अकोली कला थाना आरंग जिला रायपुर हाल सतनामी पारा पण्डरी थाना पण्डरी जिला रायपुर 2. प्रीतम डहरिया पिता खीरचंद डहरिया उम्र 19 साल 06 माह साकिन अमसेना थाना खरोरा जिला रायपुर हाल सतनामी पारा मोवा थाना पण्डरी जिला रायपुर 3. सूर्या अनंत पिता रोहित अनंत उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 03 सतनामी पारा लवण थाना लवण जिला बलौदाबाजार का रहने वाला बताया जिसे कड़ाई से पुछताछ करने पर दिनांक 01.07.2024-02.07.2024 के मध्य रात्रि करीब 02-03.00 बजे आरंग कालेज चौक हेमंत ज्वेलर्स दुकान में चोरी करना स्वीकार किया गवाहो के समक्ष चोरी किये सामान को आरोपी रवि कोसले के कब्जे से सोने के रंग जैसे आर्टिफिसियल 02 नग चोकर, 01 नग हार, 01 नग चैन, 02 नग टाप्स एवं 06 नग चांदी का बिछिया, आरोपी प्रीतम डहरिया से सोने के रंग जैसे आर्टिफिसियल 02 नग चोकर, 02 नग हार एवं 07 नग चांदी का बिछिया तथा आरोपी सूर्या अनंत से सोने के रंग जैसे आर्टिफिसियल 01 नग चोकर, 02 नग हार, 01 नग टाप्स एवं 07 नग चांदी का बिछिया व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 04 एफजे 1378 को जप्तकर विधिवत् कार्यवाही करते हुये दिनांक 06.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय रवाना किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी: –
- रवि कोसले पिता लूर दास कोसले उम्र 26 साल साकिन अकोली कला थाना आरंग जिला रायपुर हाल सतनामी पारा पण्डरी थाना पण्डरी जिला रायपुर
- प्रीतम डहरिया पिता खीरचंद डहरिया उम्र 19 साल 06 माह साकिन अमसेना थाना खरोरा जिला रायपुर हाल सतनामी पारा मोवा थाना पण्डरी जिला रायपुर
- सूर्या अनंत पिता रोहित अनंत उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 03 सतनामी पारा लवण थाना लवण जिला बलौदाबाजार