बड़ी खबर-अवैध शराब के साथ 02 युवक गिरफ्तार-आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध
आरंग। निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध रूप से शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री तथा अवैध रूप से शराब की बिक्री/सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में दिनांक 02.09.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम नारा स्थित कोल्हान नाला के पास आरोपी मिथलेश वर्मा उर्फ छड्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से बिक्री हेतु रखें 84 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 9,240/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 607/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत नकटी रोड स्थित नहर पुलिया के पास आरोपी सूरज सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से बिक्री हेतु रखें 90 पौवा देशी शराब कीमती 8,100/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 606/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी…
- मिथलेश वर्मा उर्फ छड्डे पिता रामकुमार वर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम टेकारी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
- सूरज सोनी पिता कमलेश सोनी उम्र 19 साल निवासी रावणभांठा मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।