Blog

बड़ी खबर-अवैध रूप से ले जा रहे इतने पौवा देशी शोले मदिरा के साथ युवक गिरप्तार

बड़ी खबर-अवैध रूप से ले जा रहे इतने पौवा देशी शोले मदिरा के साथ युवक गिरप्तार

आरंग। बिक्री हेतु अवैध रूप से ले जा रहे 48 पौवा देशी शोले मदिरा को जप्त कर ले जा रहे युवक पर आरंग पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरप्तार किया गया है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिँह ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया की घटना स्थल ग्राम चपरीद मेन रोड राजा ढाबा के पास से आरोपी रामकिशन राय पिता घनश्याम राय उम्र 43 वर्ष साकिन अमसेना थाना खरोरा जिला रायपुर को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु मो0सा0 CG04 MY5717 मे परिवहन कर ले जा रहे कुल 48 पौवा देशी शोले मदिरा मसाला शराब मात्रा 8.640 बल्क लीटर किमती 5280 रू0 का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानतीय होने से न्यायिक हिरासत में ले कर न्यायालय भेजा गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button