बड़ी खबर-अभियान निजात के तहत आरंग पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा ले जा रहे युवक को किया गिरप्तार….
आरंग।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा चलाए जा रहे है अभियान निजात के तहत आरंग पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा ले जा रहे युवक को गिरप्तार किया है।आरंग थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम लखौली ओव्हर ब्रिज के पास मुखबीर के बताये हुलिया के ब्यक्ति जो अपने पास एक सफेद प्लास्टिक थैला रखा हुआ था और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ करने पर अपना नाम मो0 शकील खान पिता मो0 शमषेर खान उम्र 34 साल साकिन ग्राम कोसमखुटा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया।पुलिस द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुये उसके हांथ में रखे एक प्लास्टिक थैला के अंदर पानी रंग के पॉलिथीन में मादक पदार्थ गांजा मिला एवं जामा तलाशी में पहने हुए कपड़े के अलावा अन्य जप्ती योग्य वस्तु नहीं मिला। गांजा के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि गांजा को अवैध परिवहन कर बिक्री करने के लिए लखौली ले जाने के लिए ग्राम लखौली आना बताया। मादक पदार्थ गांजा जैसे मिलने पर विधिवत कार्यवाही कर बरामद गांजा को थैला से निकालकर तौल करने पर कुल 1400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। गांजा रखने के सबंध मे धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जो गांजा रखने के सबध मे कोई भी दस्तावेज नही होना बताया। मुताबिक जप्ती पत्रक के 1400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 8000/रुपये को जप्त किया। जप्त शुदा मादक पदार्थ गांजा को मौके पर सफेद प्लास्टिक थैला सहित सीलबंद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत पाये जाने से मौके पर विधिवत गिरप्तार कर अपराध क्रमांक 430/2024 पंजीबद्ध कर आरोपी को 15 दिनों के न्याय हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग