Blog

बजरंग केमिकल डिस्टिलरी कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को मिला इनका समर्थन-दी चेतावनी

बजरंग केमिकल डिस्टिलरी कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को मिला इनका समर्थन-दी चेतावनी

आरंग। बजरंग केमिकल डिस्टिलरी कम्पनी मे कार्यरत महिला व पुरुष कर्मचारी अपने वेतन मे वृद्धि एवं सुरक्षा उपकरण के मांग को लेकर कम्पनी के मुख्य द्वार के सामने बैठ कर आंदोलन कर रहे हैं पर कम्पनी प्रबंधन इस ओर ध्यान ही नही दे रहा है इसकी जानकारी शिवसेना आरंग को लगते ही शिवसेना रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष राकेश शर्मा व जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णव के नेतृत्व मे शिवसैनिक धरना स्थल मे पहुंच कर आंदोलनरत कर्मचारियों के समर्थन मे बजरंग केमिकल डिस्टिलरी कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारे लगाए व शीघ्र ही कर्मचारियों के समस्याओं को दूर करने का मांग किया अगर कम्पनी प्रबंधन शीघ्र ही इस पर कोई निर्णय नही लेता है तो शिवसेना आरंग पूरे विधानसभा के शिवसैनिको के साथ उग्र प्रदर्शन करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी बजरंग केमिकल डिस्टिलरी कम्पनी प्रबंधन की होगी।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button