बजट प्रतिक्रिया-किसानों के लिए बजट निराशाजनक-चंद्रहास साहू

आरंग। छ.ग. प्रदेश साहू संघ किसान प्रकोष्ठ संयोजक चंद्रहास साहूू ने वित्त मंत्री ओ.पी. चैधरी द्वारा प्रस्तुत बजट को निराशाजनक कहा। उन्होने कहा कि इस बजट में वर्षो से चल रहे फुड प्रोसेसिंग युनिट की मांग को पूरा नही किया गया है। साथ ही किसानों के लिए सिंचाई हेतु कुछ नये बांध व सिंचाई के साधन की भी घोषणा नही की गयी। साथ ही फसल सुरक्षा की दृष्टि से तार घेरा जिससे आवारा पशुओं जैसे गाय, जंगली सुवर आदि से नुकसान नही होता है का प्रावधान भी बंद कर दिया गया है। उन्होने आगे कहा कि गौ अभ्यारण्य बनाने की बात घोषणा पत्र में की गई है लेकिन इसका कोई अता-पता नही हैै। प्रदेश में बिजली कटौती भी होने से किसान त्रस्त है। कुल मिलाकर बजट निरशाजनक है।
विनोद गुप्ता-आरंग


