बच्चों को प्रोत्साहन देकर उनके सपनों की उड़ान को नया आकाश देने का प्रयास-शा विद्यालयों के ज़रूरतमंद बच्चों को किया गया पाठ्य सामग्री का वितरण

आरंग। शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देने वाले नगर के प्रतिष्ठित गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, आरंग ने एक बार फिर मानवता और सेवा की मिसाल पेश की है। विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में न केवल बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया गया, बल्कि कड़कड़ाती ठंड से राहत दिलाने के लिए गर्म कपड़ों का उपहार भी दिया गया। महाकोशल सोशियल एण्ड एजुकेशन सोसायटी के संस्थापक एवं प्रेरणास्रोत स्वर्गीय पंडित दीनानाथ कृष्णा देवी चतुर्वेदी की स्मृति में शासकीय विद्यालय के ज़रूरतमंद बच्चों को शैक्षिक सामग्रियां निःशुल्क प्रदान की जाती हैं ।इस वर्ष विभिन्न विद्यालयों के 500 बच्चों को निःशुल्क सामग्रियां वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस वितरण कार्यक्रम के तहत अभी तक क्षेत्र के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के जिन ज़रूरतमंद बच्चों को सहायता प्रदान की गई है उनमें मुख्य रूप से शासकीय प्राथमिक शाला, खमतराई,शासकीय प्राथमिक शाला, गुखेरा,शासकीय प्राथमिक शाला, रविदास नगर (आरंग),शासकीय बागेश्वर पारा प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक शाला छतौना ,शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला नरीयरा के विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं।विद्यालय द्वारा प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों को एग्जाम पैड, कंपास बॉक्स, सामान्य ज्ञान, व्याकरण ,प्रेरक कहानियों की पुस्तकें और उच्च गुणवत्ता वाली पाठ्य सामग्रियां प्रदान की गईं।

इसके साथ ही, वर्तमान शीत लहर को देखते हुए ज़रूरतमंद 50 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए, जिसे पाकर नन्हे विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई। गांधी स्कूल के डायरेक्टर यशवंत चतुर्वेदी ने कहा कि यह हमारा परंपरागत नवाचार है। हमारा उद्देश्य केवल सामग्री बांटना नहीं, बल्कि बच्चों को प्रोत्साहन देकर उनके सपनों की उड़ान को नया आकाश देने का प्रयास है।

इस अवसर पर गांधी स्कूल के प्राचार्य हरेश दास , एकेडमिक डायरेक्टर पुष्पलता जार्ज,प्रधान पाठक उमर खान , शिक्षक मोहन साहू, सत्येंद्र त्रिपाठी,मधु महानंद एवंसीएसी हरीश दीवान, प्रधान पाठक गण नर्सिंग दास मानिकपुरी, अरविंद वैष्णव, मधु पटेल, मनहरण ध्रुव, नरेंद्र चंद्राकर, हेमंत साहू , अशोक गिलहरे एवं भूषण जलक्षत्रि ,नितिन मिश्रा, यशवंत साहू, श्वेता पाल, भूपेंद्र साहू,नरेंद्र चंद्राकर, हेमंत साहू और गुखेरा सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तम सोनवानी की भी उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग




