फेयरवेल कार्यक्रम-विद्यार्थियों ने विविध गतिविधियों का किया प्रदर्शन-ये बनी मिस फेयरवेल

आरंग। आज बुधवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गुखेरा संकुल खमतराई में फेयरवेल कार्यक्रम किया गया एवं कक्षा छठवीं एवं सातवीं के विद्यार्थियों ने विविध गतिविधियों का प्रदर्शन करते हुए कक्षा आठवीं के बच्चों को विदाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक प्रभारी प्रधान पाठक के के साहू एवं शिक्षक घनश्याम साहू ने बच्चों को बधाई देते हुए अपने अनुभव शेयर किए। प्राथमिक प्रधान पाठक अरविंद वैष्णव ने अपनी कविता से बच्चो को प्रेरित किया। शिक्षक रामनारायण कन्नौजे ने कहा विदाई के इस कार्यक्रम में भी भविष्य की खुशी छिपी हुई है साथ ही कार्यक्रम में कक्षा 8 के समीक्षा मनहरे को मिस फेयरवेल एवं अमित जोशी को मिस्टर फेयरवेल के टाइटल से नवाजा गया ,तत्पश्चात विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ केक काटा एवं सभी को केक खिलाया, बच्चों के द्वारा अभिव्यक्ति, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई तथा शिक्षिकाएं विमला चौहान, फातिमा जांगड़े, नीता कन्नौजे एवं शिक्षक नोहर लाल यादव ने भी बच्चों को आगामी पथ में बढ़ने के लिए प्रेरक कहानी सुनाई।
विनोद गुप्ता-आरंग



