फूल कुचना के साथ शुरू हुआ गौरा-गौरी उत्सव-इस दिन होगा विसर्जन…

आरंग। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सार्वजनिक गौरा-गौरी उत्सव समिति केवशी लोधी पारा एवं लोधी पारा आरंग के संयुक्त तत्वाधान में गौरा-गौरी उत्सव की शुरुवात कल 28 अक्टूबर को फूल कुचना के साथ किया गया। जो 30 अक्टूबर तक चलेगा। 31 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 9.00 बजे से चुलमाटी का आयोजन रखा गया है तथा इसी दिन रात्रि 12.00 बजे से कलशा स्वागत एवं गौरा गौरी स्वागत कार्यक्रम होगा जो सुबह तक चलेगा। 01नवम्बर शुक्रवार को गौरा-गुड़ी में गौरा-गौरी दर्शन एवं पूजा अर्चना किया जायेगा तथा 02 नवम्बर शनिवार प्रात: 10.00 बजे गौरा-गौरी विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो गौरा गुड़ी से लोधी पारा होते हुए पंडरी तालाब पहुचेगा जहां गौरा-गौरी का विसर्जन किया जायेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग


