फिर उठा झलमला तालाब का मामला-पार्षद ने विधायक तथा उप मुख्यमंत्री से की झलमला तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के उच्चस्तरीय जाँच की मांग-पढ़िए पूरा अपडेट…
आरंग।अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ता नगर के सब से बड़ा झलमला तालाब आज भी अपने विकास का इन्तजार करते नजर आ रहा है। आरंग नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले निर्माणाधीन बहुचर्चित शासकीय झलमला तालाब के सौंदर्याकरण कार्यो का उच्च स्तरीय जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग को लेकर वार्ड क्र 04 के पार्षद के नेतृत्व में मुहल्लेवासियों ने विधायक गुरु खुशवंत साहेब तथा नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में पार्षद ने बताया कि आरंग वार्ड 03 स्थित नगर के सबसे बड़े आम निस्तारी शासकीय झलमला तालाब के सौंदर्गीकरण एवं उसमें आ रहे नगर के गंदा पानी को दोंद पाईप से दुसरे छोर में लेजाकर फिल्टर कार्य हेतु दिनांक 05.06.2021 को राशि 6.50 करोड़ का टेंडर जारी किया गया जिसमें वर्षा ऋतु सहित डेढ़ वर्ष में कार्य पूर्ण होना था। परन्तु आज तीन वर्ष हो गए कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। तीन वर्ष में 3 बार तालाब का पानी खाली कराया गया, पर 15 से 20 दिन सूक्ष्म रूप से कार्य कराया जाता है फिर साल भर बंद रहता है। तालाब से निकाले गए मुरूम, मिट्टी को बेचने का भी कार्य मुख्य रूप से दिख रहा है। गोल बनाए गए पाथवे में दलदल होता है और पानी से डूब जाता है। गंदा पानी निकासी के लिए लगाए गए दोंद पाईप लेबल ढलान नहीं होने के कारण पुरे नगर के गंदा पानी अभी भी तालाब में जा रहा है।उन्होंने बताया कि पूर्व शासनकाल में तत्कालीन विधायक नवीन मारकंडे द्वारा उक्त तालाब के गंदा पानी को नाली के माध्यम से अन्यत्र ले जाने के लिए राशि 98 लाख स्वीकृत किए, उसमें भी ढाल, लेबल और भ्रष्टाचार के कारण नाली को फ्लाप कर दिया गया है। वर्तमान में तालाब का हालत, दुर्दशा के कारण दैनिक उपयोग निस्तारीकरण बंद हो गया है। तथा पानी में असहनीय बदबू व्याप्त है।
आपको बता दे की नगर कर इस बड़े तालाब में नगर के गंदा पानी को अन्यत्र ले जाने के लिए हर पंचवर्षीय में कार्य होता हैं पर तकनीकी लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते मुख्य कार्यो की बली चढ़ जाती है।इन्ही सब मांगो को लेकर उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव और विधायक गुरु खुशवंत को उच्च स्तरीय जांच एम मानक अनुरूप कार्य यथाशीघ्र कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया जिसमे पार्षद सूरज लोधी, गनपत राम लोधी,दुर्गेश लोधी, टेकचंद लोधी, लक्ष्मी नारायण लोधी आदी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग