Blog

फरफौदमें ईसीसीई मेला उत्साह व उमंग के साथ सम्पन्न

फरफौदमें ईसीसीई मेला उत्साह व उमंग के साथ सम्पन्न

आरंग। ग्राम पंचायत फरफौद के आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार 24 दिसंबर 2025 को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) के महत्व को रेखांकित करने वाला ECCE मेला उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। मेले का आयोजन महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत फरफौद के सरपंच श्रीमती प्रिया पंकज चन्द्राकर थी कार्यक्रम में पंच पदमणी यादव दामिनी कन्नौजे के अलावा कार्यकर्ता कल्याणी रूखमणी देवकी वर्षा के अलावा मितानिन बहनें तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।मेंले का शुभारंभ माता सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य, कविता व कहानी प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों को ग्रामीणों ने तालियों की गूंज के साथ सराहा। वहीं मितानिन बहनों द्वारा प्रस्तुत गीतों ने कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया।ECCE मेले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रेडी टू ईट सामग्री से तैयार पौष्टिक व्यंजनों की आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई। सरपंच, उपसरपंच, पंचगण सहित उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों ने इन व्यंजनों का स्वाद लिया और पोषण संबंधी जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ECCE की उपयोगिता को आमजन तक पहुंचाना रहा। मेले की सफल आयोजन से ग्राम में उत्साह का माहौल रहा और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button