Blog

प्लेसमेंट कर्मचारीयो की हड़ताल-सफाई पानी बिजली जैसी मुलभुत कार्य प्रभावित

प्लेसमेंट कर्मचारीयो की हड़ताल-सफाई पानी बिजली जैसी मुलभुत कार्य प्रभावित

आरंग। आरंग विधानसभा के समोदा नगरीय निकाय मे वेतन को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारीयों ने मोर्चा खोल दिया है। नगर पंचायत समोदा में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारीयों को मार्च 2025 से वेतन नहीं मिलने के कारण समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल मे चले गये है। जिससे सफाई पानी बिजली जैसी समस्त कार्य प्रभावित होने लगा है।कर्मचारियो ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हर माह कर्मचारियों को वेतन भुगतान किये जाने का निर्देश है किन्तु नगर पंचायत समोदा मे विगत 04 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार का पालन पोषण मे समस्या हो रही है।अपनी मांगों को लेकर नगर पंचायत समोदा के अध्यक्ष छोटे लाल सोनकर, समोदा के नायब तहसीलदार गजानन्द सिदार के को ज्ञापन भी दिया गया है । इस अवसर पर नगर पंचायत समोदा प्लेसमेंट कर्मचारी अध्यक्ष शीतल पाड़े, रमेश मांडे, कुमारु मांडे, हेमलता निषाद, दिलीप घृतलहरे , खिलेश्वर साहू, हेमराम साहू, गिरवर साहू एवं समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button