प्रोजेक्ट आँगन के तहत विशेष. बाल सभा व पालक सत्र आयोजन-रचनात्मक विकास को बढ़ावा

आरंग। जिला प्रशासन रायपुर की अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आँगन ” जिसमे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश व डॉ गौरव कुमार सिंह कलेक्टर रायपुर के मार्गदर्शन मे रायपुर जिले के महिला बाल विकास विभाग रायपुर अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रो मे प्रोजेक्ट आँगन. के रूप मे यह पहल संचालित किया जा रहा है।परियोजना अधिकारी सोमनाथ राजपूत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि “Project Angan” आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और बच्चों के अनुकूल वातावरण स्थापित करने की एक संगठित एवं परिणाम-उन्मुख पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य पंजीकृत बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना, खेल एवं गतिविधि आधारित शिक्षण को बढ़ावा देना तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयुक्त सीखने का वातावरण तैयार करते हुए आंगनवाड़ी केंद्र को ECCE गतिविधि के मॉडल केंद्र के रूप मे डेवलप करना है। इस प्रोजेक्ट अंतर्गत माह के प्रत्येक पहले तथा तीसरे गुरुवार को बाल सभा के रूप मे पालक सत्र का आयोजन किया जाता है
उक्त बाल सभा मे बच्चो के रचनात्मक विकास को बढ़ावा देते हुए पालकों को संवेदनशील विकास मे सहभागी बनाने पर कार्य किया जाता है जिसका परिणाम अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता केंद्र की गतिविधियों मे बढ़ने लगी. है व पालकों मे पोषण,. ECCE गतिविधि. की समझ बढ़ रही है । इसी तारतम्य मे परियोजना आरंग मे प्रोजेक्ट आँगन अंतर्गत. विशेष. बाल सभा व पालक सत्र का आयोजन आंगनवाड़ी केंद्र मे किया जा रहा है जिसका सार्थक परिणाम बच्चों व उनके पालकों मे प्रदर्शित हो रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग



