Blog

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गुल्लू में शुरू हुआ धान खरीदी-इन्होंने की पूजा अर्चना…

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गुल्लू में शुरू हुआ धान खरीदी-इन्होंने की पूजा अर्चना…

आरंग। आरंग ब्लॉक के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गुल्लू में आज 15 नवम्बर को पुजा अर्चना कर धान खरीदी प्रारंभ किया गया।गुल्लू सोसायटी के प्राधिकृत अध्यक्ष देवनाथ साहू तथा प्रशासनिक सह प्रभारी , आपरेटर, दैनिक कर्मचारी, एवं उपस्थित किसानो ने पूजा अर्चना कर धान खरीदी की शुरुवात की।इस अवसर पर अध्यक्ष देवनाथ साहु ने कहा कि साय सरकार धान खरीदी को पूरी तरह व्यवस्थित, पारदर्शी और समयबद्ध रूप में संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने किसानों को बधाई देते हुते कहा कि आज शुरू हो रही धान खरीदी किसानों के परिश्रम को सम्मान देने का दिन है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button