प्राचीन जैन तीर्थंकर की मूर्ति को आरंग में रखने की मांग-कांग्रेस पार्षदों ने आरंग एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आरंग। वर्ष 2021 में आरंग के अंधियार खोप तालाब में मिली प्राचीन जैन तीर्थंकर की मूर्ति को निजी संस्था को देने का विरोध आरंग में लगातार जारी है। बुधवार को एक बार फिर इस प्राचीन जैन मूर्ति को ले जाने के लिए जैन समाज के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे लेकिन आरंग एसडीएम अभिलाषा पैकरा रायपुर में थी और उनको आरंग पहुंचते शाम हो गया जिस कारण ये कार्यवाही आज टल गई।इस दौरान इसकी जानकारी कांग्रेस पार्षदों को लगी जिसके बाद उन्होंने तुरंत आरंग एसडीएम से मुलाकात कर प्राचीन जैन तीर्थंकर की मूर्ति को किसी निजी संस्था को सौंपने का विरोध किया और मूर्ति को आरंग में ही रखने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।आरंग नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष शरद गुप्ता ने बताया कि तालाब में मिली प्राचीन जैन तीर्थंकर की मूर्ति आरंग की धरोहर है।आरंग में जैन समाज से जुड़े ऐतिहासिक अवशेष खुदाई के दौरान मिलते है।आरंग अपने इसी पुरातन इतिहास के कारण देशभर में प्रसिद्ध है।कुछ समय से जैन समाज डोंगरगढ़ द्वारा इस ऐतिहासिक और बेशकीमती जैन तीर्थंकर की मूर्ति को आरंग से ले जाने की मांग की जा रही है।उन्होंने कहा कि जैन समाज के लोगों की श्रद्धा का पूरा सम्मान करते हैं अगर उन्हें मूर्ति की पूजा अर्चना करनी है तो आरंग में ही एक मंदिर का निर्माण कर दे।इससे उनकी श्रद्धा भक्ति के साथ साथ धरोहर भी सुरक्षित रहेगा। अगर आरंग से अमूल्य धरोहर इसी प्रकार छीनी जायेगी तो आरंग अपनी पहचान खो देगी।कांग्रेस आरंग की प्राचीन विरासत को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष शरद गुप्ता,पार्षद पद खिलावन निषाद,ईश्वर पटेल, पार्षद प्रतिनिधि सूरज सोनकर उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग