प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आरंग।की बैठक सम्पन्न-इन विषयो पर हुई चर्चा…..

आरंग। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आरंग की बैठक सरस्वती ज्ञान डीप स्कूल में आहूत की गई। जिसमें आरटी से संबंधित राशि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई पांचवी आठवीं के बोर्ड परीक्षा में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में चर्चा की गई साल में शासन की नीतियों के कारण से आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा की गई विकासखंड स्तरीय सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें विभिन्न खेलों कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई जिससे बच्चों में सर्वांगीण विकास हो सके इसके लिए सतत प्रयास करने की बात कही गई बैठक में प्रमुख रूप से यशवंत चतुर्वेदी गांधी इंग्लिश मीडियम गेंद्रम साहू गणेशाराम उच्चतर माध्यमिक शाला गुल्लू अनूप नाथ योगी सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय ध्रुव कुमार शुक्ला मदर्स प्राइड आरंग यशवंत गोयल कल्पवृक्ष पब्लिक स्कूल रंजीत टोप्पो एंथोनी स्कूल परागों भाग्यलक्ष्मी जीवन ज्योति स्कूल पतंजलि स्कूल रैक ओ कुलदीप जी पंडी क्राइस्ट मी स्कूल राजेश मीन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सभी ने एकमत होकर संगठन को मजबूत बनाने दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बैठक आयोजित कर विस्तृत रूपरेखा बनाने की चर्चा की गई आभार प्रदर्शन अनूप नाथ योगी ने किया।
विनोद गुप्ता-आरंग



