प्रवेश उत्सव-बच्चो को पाठ्य पुस्तक एवं गणेश वितरण कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए किया गया प्रेरित
आरंग। शास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में शाला प्रवेश उत्सव उत्साह मय बातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती तथा मां भारती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना के साथ किया गया। सरस्वती वंदना कु मोनिका साहू व साथियों द्वारा प्रस्तुत की गई, छत्तीसगढ़ राज्य के सम्मान में,राजकीय गीत व अतिथियों के सम्मान में अतिथि स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। संस्था की प्राचार्या श्रीमती सरोजनी केरकेट्टा ने अतिथियों का सम्मान करते हुए नव प्रवेशी छात्रों के साथ सभी छात्रों को विद्यालय विशेष की अनुशासन तथा पठन-पाठन को बेहतर बनाते हुए जीवनोपयोगी बातों से अवगत कराया। साथ ही विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रेरणा मानकर सभी विद्यार्थियों के लिए इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर परअतिथियों द्वारा नव प्रवेशी छात्राओं को मुंह मीठा करा करके तथा पाठ्य पुस्तक एवं गणेश वितरण कर तिलक चंदन वंदन के साथ सम्मान किया गया।इस अवसर पर सुश्री चंद्रकला साहू शाला विकास प्रबंधन समिति के भूतपूर्व अध्यक्षा ने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों को संबल देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रतिदिन विद्यालय आने व शिक्षकों के सानिध्य में बतायें गये राह में चलने प्रेरित की।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को दानदाताओं व विद्यालय की ओर से रजत पदक व सम्मान प्रदान किया गया।शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग चन्द्रशेखर चन्द्राकर ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रवेश पर बधाई प्रेषित करते हुए विद्यालय, नगर, माता-पिता को गौरवान्वित करने तथा विद्या मंदिर में पढ़ायें गये व शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने जीवन को बेहतर बनाने की प्रेरणा प्रदान किया। विद्यालय की नेहा जलक्षत्री,सरिता अजगर व भूमिका जलक्षत्री ने अपने-अपने विचार रखते हुए विद्यालयीन जीवन के विभिन्न बातों को रखी।इस अवसर पर पू.मा.विभाग व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ तथा भारी संख्या में विद्यालय की छात्राएँ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के व्याख्याता हरमन कुमार बघेल ने किया तथा आभार प्रदर्शन पूर्व मा.विभाग प्रधान पाठक भूखन लाल चन्द्राकर ने किया।
विनोद गुप्ता-आरंग