Blog

प्रतिपदा उत्सव नव वर्ष का हुआ आयोजन-सामाजिक समरसता सहित पंच परिवर्तन के आवश्यकता पर दिया बल…

प्रतिपदा उत्सव नव वर्ष का हुआ आयोजन-सामाजिक समरसता सहित पंच परिवर्तन के आवश्यकता पर दिया बल…

आरंग। श्री सुदर्शन सेवा समिति आरंग के द्वारा प्रतिपदा उत्सव नव वर्ष 10 अप्रेल 25 को सदभावना भवन में मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राघव जोशी सह विभाग कार्यवाह ने अपने उद्बोधन में समाज में पंच परिवर्तन-सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य बोध की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही नव वर्ष के प्रदुर्भाव के सम्बन्ध में सम्राट विक्रमादित्य द्वारा विक्रम संवत के प्रारम्भ होने की जानकारी विस्तार से दी।उन्होंने इसी तिथि में वरुण अवतार, भगवान रामचंद्र जी के राज्याभिषेक की कथा भी बताई। कार्यक्रम का समापन संघ प्रार्थना, ध्वज प्रणाम के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में 85 संख्या में स्वयं सेवक सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुरारी लोधी ने गीत के साथ किया इसी क्रम में रुपेश जलक्षत्री एकल गीत प्रस्तुत किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button