प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन-नपा अध्यक्ष सहित पार्षद गण हुए शामिल

आरंग।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर पालिका आरंग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ संदीप जैन एवं पाषर्द गण 89 वी शिव जयंती पर आयोजित झंडारोहण में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बीके लता बहन जी ने कहा परमात्मा शिव ही सत्य है अजन्मा है जन्म मरण के चक्कर से न्यारे हैं कर्म और फल के बंधन से सदा अतीत है इसलिए परमात्मा कहते हैं मैं ही तुम्हें जन्म मरण से मुक्ति देने और श्रेष्ठ कर्म करने का सच्चा गीता ज्ञान देने शिवरात्रि अर्थात कलयुग के अंतिम समय में अति धर्मग्लानि में मैं आकर अनेक धर्म का विनाश और एक धर्म का स्थापना करता हूं l

इस अवसर पर नवनिर्वाचित आरंग नगर पालिका अध्यक्ष संदीप जैन ने कहा मुझे महाशिवरात्रि में यहां आने का सौभाग्य मिला आगे हम अध्यात्म और धर्म के रास्ते चलकर सेवा करते रहेंगे हमारा जीवन भर श्रेष्ठ कार्य में सहयोग मिलता रहेगा साथ ही साथ पार्षद गण पुष्कर साहू, संतोष लोधी, श्रीमति सेवती तोषन साहू नरेंद्र लोधी,हीरामन कोसले तथा पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर, विक्रम परमार, सहित आरंग के आसपास गांव से सैकड़ो लोग आए हुए थे l
विनोद गुप्ता-आरंग





