Blog

पोषण माह के अंतर्गत यहां मनाया गया वजन त्यौहार-आहार खाद्य पदार्थो की लगाई गई प्रदर्शनी

पोषण माह के अंतर्गत यहां मनाया गया वजन त्यौहार-आहार खाद्य पदार्थो की लगाई गई प्रदर्शनी

आरंग।ग्राम पंचायत देवरी के आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र ,सेक्टर रानीसागर परियोजना आरंग में पोषण माह के अंतर्गत वजन त्यौहार मनाया गया स्थानीय एवं मौसम आहार खाद्य पदार्थो की प्रदर्शनी कर संरक्षण पर चर्चा किया गया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति जानी चन्द्राकर ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कुपोषण दूर करने व गर्भवती माता व शिशुओं को रेडी टू ईट खिलाने के लाभ पर प्रकाश डाला गया, सरपंच प्रतिनिधि सत्यार्थ प्रकाश ने उपस्थित माताओ को जानकारी दी कि बच्चों का वजन बढ़ाने से ही शारिरिक एवं बौद्धिक विकास होता है बच्चों के विकास के लिए माता को सजक रहना आवश्यक है सुपरवाइजर अंजू एक्का ने सभी हितग्राहियों को केंद्र आने व सभी गतिविधियों में भाग लेने के लिए जागरूक होने कहा सचिव शिवकुमार साहू ने हमारे देश में के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उपस्थित जनों को स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का शपथ कर कर आने घर व आसपास साफ सफाई रखने की जानकारियां दी,कार्यक्रम का संचालन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जानी चन्द्राकर ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती उषा देवी साहू उप सरपंच दिनेश चंद्राकर, सुपरवाइजर अंजू एक्का, सचिव शिवकुमार साहू रो.सा. दिनेश धुरंधर ,थानेश्वर, डीगेस साहू शेखर साहू,राधा, दुलारी, रेवती, केवरा, सुमित्रा, अंजू ,निरमता, उषा किरण ,गीता, ज्ञानेश्वरी , टिकेश्वरी, जागेश्वरी, हेमलता हेमा, चुन्नी , संतोषी, पुष्पा, लीला ,मधु, एवं ग्राम के माताएं वह स्कूली बच्चे ग्रामवासी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button