Blog

पैथोलॉजी लेब का इन्होंने किया उद्घाटन-दी बधाई एवं शुभकामनाये….

पैथोलॉजी लेब का इन्होंने किया उद्घाटन-दी बधाई एवं शुभकामनाये….

आरंग। आरंग नगर में इंदिरा चौक के वैभव प्लाजा में नये पैथोलॉजी लेब भूमि पैथोलॉजी लेब का उद्घाटन ध्रुव कुमार मिर्धा अध्यक्ष चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड राज्य मंत्री दर्जा तथा आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने फीता काट कर किया तथा लेब के संचालक पवन यादव एवं लोकेश्वर यादव को बधाई एवं शुभकामनाये दी।इस अवसर पर डॉ मृणाल सिंह चंद्रसेन, पूनम यादव, जी एस यादव, जानू यादव, पार्षद नरेंद्र लोधी, पार्षद प्रतिनिधि तोषण लाल साहू सहित यादव समाज के प्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button