पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पहुचे रसनी-कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों ने किया आत्मीय स्वागत….

आरंग। रायगढ़ तमनार प्रवास के दौरान आज छग के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आरंग विधानसभा के ग्राम रसनी में रुके जहाँ पर ग्रामवासियो तथा आरंग के वरिष्ठ कांग्रेसी और जनप्रतिनिधियो ने उनका आत्मीय स्वागत किया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियो से औपचारिक सामाजिक एवं राजनितिक चर्चा करते सभी से मुलाकात की।इस अवसर पर चंद्रशेखर चन्द्राकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,के के चन्द्राकर पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष,वतन अंगनाथ चन्द्राकर सदस्य ज़िला पंचायत रायपुर, सजल चन्द्राकर अध्यक्ष ज़िला युवा कांग्रेस कमेटी रायपुर,सूरज सोनकर खिलावन निषाद,समीर गौरी सभी पार्षद आरंग,पारस चन्द्राकर उपसरपंच रसनी, गोपाल चन्द्राकर,विकास चन्द्राकर, बल्ला चन्द्राकर, प्रशांत चन्द्राकर,वैभव चन्द्राकर,रोहित साहू सहित गाँव वरिष्ठजन रहे मौजूद थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


