Blog

पूर्व मंत्री डॉं. शिवकुमार डहरिया ने यहाँ किया ध्वजारोहण-स्वतंत्रता संग्राम के अमर क्रांतिकारियों, वीर बलिदानियों को किया नमन

पूर्व मंत्री डॉं. शिवकुमार डहरिया ने यहाँ किया ध्वजारोहण-स्वतंत्रता संग्राम के अमर क्रांतिकारियों, वीर बलिदानियों को किया नमन

आरंग/16 अगस्त 2024/-15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आरंग स्थित राजीव भवन में समस्त क्षेत्रवासियों, कांग्रेस पार्टी के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री डॉं. शिवकुमार डहरिया द्वारा ध्वजारोहण किया तथा साथ ही सभी ने मिलकर हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया एवं देश की महान विभूतियों, स्वतंत्रता संग्राम के अमर क्रांतिकारियों, वीर बलिदानियों को नमन किया। इस अवसर पर डॉं. डहरिया ने कहा कि हमारे पुरखों नें देश को एकजुट कर देश को आज़ादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस एकता को अटूट बनाने एवं देश के कोने-कोने में मोहब्बत का सन्देश फैलाने का काम हम सभी को करना है। जिससे देश एकता के सूत्र में हमेशा बंधा रहे, और भारतीय संस्कारों की मज़बूत जड़ के साथ आधुनिक दुनिया में तेज़ी से प्रगति पथ पर आगे बढ़े। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाम संदेश का वाचन कोमल सिंह साहू ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आरंग द्वारा किया गया । इस अवसर पर चंद्रशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका आरंग, नरसिंह साहू, समीर गोरी, शरद गुप्ता, दीक्षा सुरज सोनकर, गौरीबाई देवांगन, ममता शर्मा, खिलावन निषाद, राममोहन लोधी, दीपक चंद्राकर, के. के. चंद्राकर, मंगलमूर्ति अग्रवाल, दिलीप चंद्राकर, मंजू चंद्राकर, अध्यक्ष शहर महिला, रहमत उल्ला खान, पिन्टू कुर्रे, हेमलता लोधी, गणेश बांधे, मोहन साहू, चंद्रकला साहू, अरविंद गुप्ता, सलमा बेगम, हरि बंजारे, शिव साहू, ईश्वर जोगलेकर, किशन साहू, कमल चंद्राकर, शत्रुहन रात्रे, सनत बघेल, गणेश डहरिया, पूनम चंद साह, कुलदीप वर्मा, दिलेश्वर तम्बोली, अब्दूल कादिर गोरी, सदाराम जलक्षत्री, गुड्डा महराज,लक्की कोशले, मनमोहन गुप्ता, कैलाश ठाकुर, तोषन सेन, नीलकंठ ध्रुव, आलोक चंद्राकर, उपेन्द्र साहू, विजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपरिस्थति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button