Blog

पुण्य श्लोक अहिल्यादेवी होलकर को बच्चों ने किया याद-चित्रकला एवं परख आकलन गतिविधि का हुआ आयोजन

पुण्य श्लोक अहिल्यादेवी होलकर को बच्चों ने किया याद-चित्रकला एवं परख आकलन गतिविधि का हुआ आयोजन

आरंग। आज शुक्रवार को नगर के सबसे पुराने ऐतिहासिक स्कूल शासकीय बालक प्राइमरी शाला सदर रोड आरंग में प्राथमिक स्तर के बच्चों को परख आकलन के अंतर्गत ओएआर शीट पर अभ्यास कराया गया एवं उत्तर के गोलों को भरने में बच्चों को बड़ा मजा आया, तत्पश्चात पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर विषय पर बच्चों ने अच्छी चित्रकारी की तथा विद्यार्थियों को लोकमाता राजमाता अहिल्यादेवी होलकर के जीवन वृत्त तथा उनके राष्ट्र, देश, समाज हित में किए गए कार्यों जैसे न्याय प्रियता ,दया परोपकार की भावना, एवं नारी शिक्षा में योगदान आदि को बच्चों को सरलता से बोध कराया गया उदाहरण के द्वारा शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया की अहिल्यादेवी के जीवन में अंधेरे ने कई बार दस्तक दी पर हर बार उन्होंने उजाले की राह चली । इस अवसर पर विद्यार्थियों लक्की कंसारी, कोमल पांडे, तामेश्वर लोधी, रूपेश पाल, मानस लोधी भविष्य विश्वकर्मा आदि को लेखनी के द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया तथा संस्था प्रमुख जया वर्मा,कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक अरविंद वैष्णव सोनल मिश्रा केसरी ढींढी ,रोशनी प्रधान, पिंकी गुप्ता एवं शाला विकास समिति के सदस्य गणों की भी उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button