पी टी एम सम्पन्न-पालको ने पाठ्य पुस्तको के उपलब्धता मे हो रही देरी पर जताई नाराजगी-शीघ्र उपलब्ध कराने की रखी मांग

आरंग। पीएमश्री अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में पी टी एम का आयोजन हुआ। पालकों ने पाठ्य पुस्तको के उपलब्धता मे हो रही देरी पर नाराजगी दिखाते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द नए पाठ्य पुस्तकों को स्कूलों मे उपलब्ध कराया जाय ताकि बच्चों की पढाई और प्रभावित न हो। पालको ने जिला स्तरीय खेलो मे कई चयनित बच्चों और खेल शिक्षिका प्रीति साहू को प्राचार्य के माध्यम से बधाई दी है। इस अवसर पर व्याख्याता मनोज शर्मा एवं ए जी ग्रेड -2 दीक्षा कश्यप ने न्यौता भोज का आयोजन किया तथा पी टी एम मे पधारे सभी बच्चों एवं पालकों को स्वल्पाहार कराया।

प्राचार्य हरीश शर्मा ने पालकों को विद्यालय के सुचारु संचालन के विषय मे जानकारी दी ।एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरंधर एवं अन्य एसएम डीसी सदस्य रेखराज अग्रवाल, अनुपनाथ योगी, रोहिणी साहू, अशोक चन्द्राकर,ओमप्रकाश मिर्धा,शब्बीर चौहान, रोहिणी साहू,अजय सोंधिया आदि ने भी सत्र के पहले सफल पी टी एम के लिए विद्यालय प्रबंधन को शुभकामना दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग


