Blog

पी एमश्री स्कुल मे मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव-बच्चों का मुँह मीठा कर एवं तिलक लगाकर किया गया स्वागत

पी एमश्री स्कुल मे मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव-बच्चों का मुँह मीठा कर एवं तिलक लगाकर किया गया स्वागत

आरंग।नगर पालिका परिषद आरंग में स्थित वीरांगना अवन्ति बाई लोधी पी एमश्री प्राथमिक स्कूल मे आज शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता,माँ सरस्वती देवी एवं वीरांगना अवन्ति भाई लोधी के तैलचित्र पर पुष्प श्रीफल अर्पण कर बच्चों द्वारा माँ सरस्वती की आराधना गीत गा कर की गईं।,इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगणों द्वारा बच्चों का मुँह मीठा कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया उसके पश्चात पहली कक्षा मे प्रवेश लेने वाले बच्चों क़ो गणवेश का भी वितरण किया गया, अतिथियों द्वारा बच्चों क़ो अच्छी पढ़ाई करने, अपने माता पिता गुरुजनो का आदर करने एवं उनको आज्ञा का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया व सभी क़ो उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दिए, इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र लोधी, संतोष लोधी, उमाकांत लोधी एवं पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष भरत लोधी,उपाध्यक्ष श्रीमती कामिनी पाल एवं पूर्व अध्यक्ष अरविंद लोधी व स्कूल स्टॉफ से प्रधान पाठक श्रीमती अनुसूइया साहू, शिक्षिका श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्रीमती लोमेश्वरी चंद्राकर उपस्तिथ थे!
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button