पीएम श्री अरुंधति देवी शासकीय हाई स्कूल आरंग में हुआ एलुमिनाई मिट का आयोजन-छात्र जीवन की यादें की ताज़ा…

आरंग।नगर की ऐतिहासिक शैक्षणिक संस्था पीएम श्री अरुंधति देवी शासकीय हाई स्कूल आरंग में एलुमिनाई मिट का आयोजन हुआ,यह छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष के तत्वाधान मे किया गया। प्राचार्य हरीश शर्मा ने बताया कि यह विद्यालय सन् 1954 से संचालित एक अत्यंत गरिमामय संस्था है। यह एक भावुक और दिल को छू लेने वाला पुनर्मिलन समारोह है, जहाँ पिछले कई बैच के पूर्व छात्र एकत्रित हुए। जिन मित्रों ने कभी कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और अरुंधति माता के मूर्ति के समक्ष तथा विद्यालय परिसर में एक साथ समय बिताया था, वे दशकों बाद फिर से मिले और अपने छात्र जीवन की यादें ताज़ा कीं।

इस समारोह में शामिल होने के लिए कई सफल व्यापारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार,अधिकारी,कर्मचारी, डॉक्टर, शिक्षक,प्राचार्य सहित गणमान्य नागरिक पूर्व छात्र के रूप मे आए थे। पुनर्मिलन समारोह की शुरुआत गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई, सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। कई पूर्व छात्रों ने अपने पूर्व विभागों, कक्षाओं और पुस्तकालय का दौरा किया, तस्वीरें लीं और अपने स्कूल के दिनों की कहानियाँ याद कीं।कार्यक्रम का संचालन अनूपनाथ योगी ने किया जो रिटायर शिक्षक है एवं वर्तमान एसएमडीसी के सदस्य है। इस एलुमिनाई मिट कार्यक्रम मे वीरेंद्र नामदेव, डॉ सुधीर टिचकुले,रमेश कुमार तिवारी, रोशन चंद्राकर,कमल किशोर पांडेय, लल्ला सहानी(बादल), विनोद गुप्ता,ज्योतिष दीवान, हरीश दीवान, संतोष साहू,बीजेंद्र कुमार सोनी, रामकुमार गुप्ता, उपेंद्र जैन, डिंपल उपेंद्र जैन, टुकेश्वर लोधी,अरविंद वैष्णव,उपेंद्र साहू, छत्रधारी सोनकर,अभिषेक तिवारी, संतोष कुमार देवांगन, राकेश शर्मा,विनय कुमार साहू, गणमान्य पूर्व छात्रों ने पधार कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

कार्यक्रम में BRC मातलिनन्दन वर्मा तथा BEO दिनेश शर्मा सहित स्कुल के स्टाफ़ और छात्र छात्राये भी उपस्थित रहे। सभी पूर्व छात्रो को डायरी पेन, स्मृति चिन्ह तथा श्रीफल भेट कर सम्मानित भी किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग


