पांच दिवसीय एफएलएन ऑनलाइन प्रशिक्षण-शिक्षकों ने जाना प्रबंधन के गुर
आरंग।राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स ने ई जादुई पिटारा ऐप एवं जादुई पिटारा के बारे में बताते हुए कहा कि यह डिजिटल है तथा इसमें शिक्षा पर आधारित ऑडियो एवं वीडियो उपलब्ध है तथा इससे बच्चे खेल-खेल में ही शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, वही पुस्तकालय संचालन प्रबंधन, बाल समूह निर्माण एवं प्रिंट रिच वातावरण, बच्चों को कहानी गीत कविता पठन एवं उनकी अभिरुचि को बढ़ाना आदि बारे में टिप्स दिए गए, साथ ही स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम विद्या प्रवेश के अंतर्गत शुरुआत के तीन महीना में ही कक्षा एक के बच्चों को गुणवत्ता अनुरूप तैयार करने की बात कही गई। तथा बहुभाषा शिक्षण के अंतर्गत बताया गया कि एक से अधिक भाषा का ज्ञान बच्चों को न केवल अभिव्यक्ति का अच्छा अवसर प्रदान करता है अपितु उन्हें आत्मविश्वासी एवं ज्ञान से परिपूर्ण बनाता है तथा बहुस्तरीय शिक्षण एक शैक्षिक दृष्टिकोण है जो छात्रों में विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक, और भाषागत पहलुओं को समझने में प्रोत्साहित करता है। इस दौरान शिक्षकों ने ऑनलाइन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रशिक्षण को लाभप्रद बताया वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एम एन वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त विभिन्न बिंदुओं का क्रियान्वयन विद्यालय में करते हैं तो यह निश्चय ही सफल और सार्थक परिणाम वाला होगा। साथ ही मास्टर ट्रेनर संकुल समन्वयक अमित अग्रवाल, सुमन चतुर्वेदी, यूवराम साहू, डोमनलाल डहरिया, गिरजाशंकर अग्रवाल, विश्राम बंजारे, विजय कुमार देवांगन, होरीलाल पटेल, किशोर शर्मा,लखमेंदर ध्रुव, भागेश्वरी धर्मगुडी आदि ने आरंग समोदा, मंदिरहसौद जोन के शिक्षकों को सफल सहभागिता के लिए बधाई दी । वही संकुल समन्वयकगण हरीश दीवान, पोखन साहू, नूतन मंडल,दीनदयाल साहू,परमेश्वर चतुर्वेदानी एवं शिक्षक अरविंद वैष्णव ने कहा की इस प्रशिक्षण में शिक्षकों की उत्कृष्ट प्रशंसनीय सहभागिता रही तथा आगे ऑफलाइन प्रशिक्षण भी प्रायोजित है।
विनोद गुप्ता-आरंग