Blog

परीक्षा पे चर्चा हेतु पालको के पंजीयन का कार्यक्रम संपन्न-बड़ी संख्या में पहुंचे पालक

परीक्षा पे चर्चा हेतु पालको के पंजीयन का कार्यक्रम संपन्न-बड़ी संख्या में पहुंचे पालक

आरंग।पीएमश्री अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल आरंग मे परीक्षा पे चर्चा हेतु पालको के पंजीयन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरंधर ने परीक्षा पे चर्चा को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक बताया है ।उन्होंने कहा इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर सकारात्मक सोच विकसित करना, तनावमुक्त वातावरण तैयार करना तथा अभिभावकों, शिक्षकों एवं समाज के सहयोग से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना है।एसएमडीसी सदस्य अनूपनाथ योगी, रेखराज अग्रवाल एवं अजय सोन्धिया ने भी परीक्षा पे चर्चा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य संध्यारानी बारीक ने पालको के सहयोग के लिए उन्हे बधाई एवं धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा राज्य परियोजना कार्यालय, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार हमारे विद्यालय पीएमश्री विद्यालय में “परीक्षा पे चर्चा 2026” कार्यक्रम को महाअभियान के रूप में आयोजित किया जा रहा है ।एसएमडीसी के अन्य सदस्यों तथा गणमान्य नागरिको ने आदि भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए शुभकामना दी है। इस अवसर पर शाला परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित थे ।कार्यक्रम के संचालन मे मनोज शर्मा ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कक्षा से छठवी से 12वी के कक्षा शिक्षको तृप्ति आदिल, दिव्या यादव, कविता वर्मा, रमनदीप कौर, गुंजा, स्मिता रघुवंशी, युवराज मिश्रा, वामिका फिरदौस, विकास पाठक, तरन्नुम अख्तर एवं मयंक लुनिया आदि का भी महत्त्व पूर्ण योगदान रहा।
अंग्रेजी माध्यम से एच एम (प्राथमिक)कनकलता वर्मा के साथ सभी व्याख्याता और शिक्षक-शिक्षिकाएँ शामिल थे।हिंदी माध्यम से उप प्राचार्य लोकेश्वर साहू, व्याख्याता कमलेश साहू, आशारानी आदि सभी स्टाफ भी उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button