Blog

परीक्षा को लेकर छात्र के साथ शिक्षक भी अलर्ट मोड में-छात्रो के समस्या-समाधान के लिए ले रहे है विशेष कक्षाएँ

परीक्षा को लेकर छात्र के साथ शिक्षक भी अलर्ट मोड में-छात्रो के समस्या-समाधान के लिए ले रहे है विशेष कक्षाएँ

आरंग।अरुंधती देवी अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में प्राचार्य हरीश शर्मा के मार्गदर्शन में कक्षा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड कक्षाओं के बच्चो के लिए के लिए विशेष समस्या-समाधान कक्षाएँ लगाई जा रही है।विद्यालय में चल रहे उपचारात्मक शिक्षण के साथ यह कक्षाएँ भी लाभदायक है। जिसमे शिक्षकों के द्वारा बच्चों के समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।कक्षा दसवी एवं बारहवीं के बच्चे विद्यालय आकर शिक्षकों से मार्गदर्शन भी ले रहे है। छोटी कक्षाओं में भी परीक्षा की तैयारी एवं कक्षाओं में पुनरावृत्ति चल रही है। प्राथमिक विभाग की शिक्षक-शिक्षिकाएँ बी फातिमा, मोनिका थावरानी,प्रियंका खड़का,भारती रजक,सोनम त्रिवेदी आदि कड़ी मेहनत करते हुए बच्चों को परीक्षा की तैयारी एवं ज्ञानवर्धक गतिविधि करा रहे है। साथ ही प्राथमिक विभाग में भी विशेष कक्षाएँ शुरू की गई है ताकि विद्यालय के नीव को मजबूत किया जा सके। छोटी कक्षाओ में उप प्राचार्य आकाश विश्वास, युवराज मिश्रा,अमिया केरकेट्टा आदि व्याख्याता एवं सोनिया द्विवेदी,यश प्रधान, प्रीति साहू व वल्लभ आदि शिक्षक भी स्वेच्छा से विशेष कक्षाएँ ले रहे है ताकि शिक्षण को और अधिक रुचिकर एवं प्रभावशाली बनाया जा सके। प्राचार्य हरीश शर्मा ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह बोर्ड एवं होम एग्जाम में हमारे विद्यालय का रिजल्ट बहुत अच्छा आए इसके लिए हर स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button