Blog

परियोजना अधिकारी कल्याण संघ की प्रदेशस्तरीय बैठक संपन्न-ग्रेड पे वृद्धि के साथ ही पदोन्नति के अवसर बढ़ाने संबंधी मांगो पर बनी रणनीति

परियोजना अधिकारी कल्याण संघ की प्रदेशस्तरीय बैठक संपन्न-ग्रेड पे वृद्धि के साथ ही पदोन्नति के अवसर बढ़ाने संबंधी मांगो पर बनी रणनीति

आरंग।महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी कल्याण संघ की बैठक होटल ब्लिस इन रायपुर में आयोजित की गई, जिसमें राज्य भर के विभिन्न जिलों से अधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक में ग्रेड पे वृद्धि के साथ ही पदोन्नति के अवसर बढ़ाने संबंधी मांगो की प्रगति एवं आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के शुभारंभ में अध्यक्ष जितेंद्र साव ने सभी मांग आवेदनों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए भावी रणनीति के संबंध में चर्चा आरंभ की। सदस्यों ने उग्र आंदोलन एवं पूरी ताकत के साथ आगे रणनीति बनाकर कार्य करने पर जोर दिया। इसके साथ ही अन्य विकल्प भी खुले रखने पर सर्व सम्मति से सहमति दी।
ज्ञात हो कि महिला बाल विकास विभाग शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना का नोडल विभाग है जमीनी स्तर पर विभाग के मूलभूत कार्यों के संपादन, संचालन का दायित्व परियोजना अधिकारियों पर होता है, वर्षों से यह वर्ग अपनी मांगों को लेकर प्रशासन से गुहार कर रहा है पदोन्नति के अवसर इतने सीमित हैं की 25 सालों में इनकी पदोन्नति हो पाती हैं ऐसी स्थिति में पदोन्नति के अवसर बढ़ाना और साथ ही वेतन वृद्धि होना भी अति आवश्यक है। परियोजना अधिकारियों ने एक सुर में युद्ध स्तर पर इसके लिए प्रयास का निर्णय लिया। निर्णयानुसार माह जनवरी में विभागीय सचिव एवं माननीय मंत्री महोदया से मिलकर आह्वान किया जाएगा, माह फरवरी के पश्चात अन्य विकल्पों पर भी आगे कदम बढ़ाने का निर्णय लिया गया है जिस बाबत समितियों का गठन उक्त बैठक में किया गया। बैठक के अंत में सचिव सुमीत गंडेचा ने बैठक में निर्णित आगामी रुपरेखा एवं सतत बैठक आयोजन का विवरण रखते हुए आभार प्रदर्शन किया। बैठक में अध्यक्ष जितेंद्र साव के साथ उपाध्यक्षगण मिलिंद द्विवेदी बिलासपुर, मोहम्मद इमरान अख्तर भरतपुर, संदीप पटेल रायगढ़, श्रीमती रंजना ठाकुर रायपुर, सचिव सुमीत गंडेचा धमतरी, कोषाध्यक्ष ऋषि बंजारे गरियाबंद, सह सचिव सु श्री रीना ठाकुर, स्थापना प्रभारी जागेश्वर सोरी बालोद एवं मुंगेली से राजेंद्र गेंदले, वीरेंद्र खरे, कबीरधाम से बृजेश सोनी, नमन देशमुख, गरियाबंद से चंदू साहू, दुर्ग से श्रीमती उषा झा, पद्मजा सिंहा, छाया वर्मा, बालोद से खलेश्वरी नेताम, राजनांदगांव से शिल्पा तिवारी, मोहल्ला से श्रीमती दीक्षा वैद्य, धमतरी से प्राची शर्मा, सोमेंद्र साहू, बलौदाबाजार से चंद्रहास साहू, विकास सिंह एवं अन्य साथी तेजस्वी ध्रुव, सुनील बंजारे संजय पोटाई आदि उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button