पदभार ग्रहण के बाद केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत ने मंत्रालय में ली अपने विभागों की समीक्षा बैठक….

आरंग। नव नियुक्त केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब पद भार ग्रहण के बाद आज पहली बार मंत्रालय पहुच अपनी नई पारी की शुरुवात की। उन्होंने अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री के रुप में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात आज मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में विभाग के शीर्ष अधिकारियों की प्रथम बैठक ली।बैठक में विभाग के अब तक के कार्यों की समीक्षा कर समाज के सर्वांगीण विकास हेतु आगामी योजनाओं पर गहन एवं सार्थक चर्चा हुई।उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि विभाग की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, जिससे समान अवसर और विकास सुनिश्चित हो सके।उन्होंने आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी सार्थक चर्चा की।
विनोद गुप्ता-आरंग


