पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में इन्होंने किया श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण…

आरंग। श्री सुदर्शन जन सेवा समिति आरंग के तत्वाधान में आज सावन माह के कृति सोमवार को पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में प्रसादी स्वरुप श्रद्धलुओं को पोहा और नमकीन वितरण किया गया।आपको बता दे की श्री सुदर्शन जन सेवा समिति विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्प के कार्य समय-समय पर आरंग नगर में कार्य करती रहती है।प्रसादी वितरण कार्यक्रम में विजय अग्रवाल राजेश साहू तेजराम जलछत्री बृजेश सोनी राम मिर्धा गीतांशु साहू ओकेश नवरंगे मुकेश साहू मुरारी लोधी, तुलाराम साहू का सक्रीय योगदान रहा।
विनोद गुप्ता-आरंग


