नेशनल लेवल ईस्ट जोन पावर लिफ्टिंग में इन्होंने जीता गोल्ड

आरंग। नेशनल लेवल ईस्ट जोन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ग्राम नारा निवासी आकाश चंद्राकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता रायपुर के बुद्धेश्वर मंदिर के पास आयोजित की गई, जहां आकाश ने 200 किलो डेडलिफ्ट सफलतापूर्वक लगाकर निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित किया।प्रतियोगिता के साथ ही आकाश चंद्राकर का चयन आगामी इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है, जो जून माह में इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ बेबीलॉन कैपिटल में आयोजित की जाएगी। आकाश पिछले 9 वर्षों से पावर लिफ्टिंग में सक्रिय हैं और लगातार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।आकाश ने बताया कि प्रस्तावित इंटरनेशनल प्रतियोगिता उनका आखिरी मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि वे पूरे समर्पण और मेहनत के साथ देश और प्रदेश का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर ग्राम नारा सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।स्थानीय खेल संगठनों और समर्थकों ने आकाश की इस सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।
विनोद गुप्ता-आरंग




